भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद संसद से सड़क तक घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के हमलों के बीच सत्ता पक्ष इतिहास के पन्ने पलटते हुए पलटवार कर रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद गुरुवार को संसद के मकर द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे थे.
भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. सत्ता पक्ष भी इतिहास के पन्ने पलटते हुए पलटवार कर रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद गुरुवार को संसद के मकर द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे थे. राज्यसभा में नागालैंड की बीजेपी सदस्य फांगनोन कोन्याक भी शामिल थीं. उनका आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी उनके पास आ गए और उन पर चिल्लाने लगे. राहुल गांधी के व्यवहार से वो असहज हो गईं.
कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गई पहली महिला सदस्य हैं. कोन्याक नागालैंड में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. मार्च 2022 में वो नागालैंड से राज्यसभा की सदस्य चुनी गई थीं. उनकी स्कूली शिक्षा होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल दीमापुर से हुई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री ली है. आइए जानते हैं आज संसद में जो कुछ हुआ, उसको लेकर उनका क्या कहना है.
राहुल गांधी मेरे नजदीक आ गए
कोन्याक ने कहा, मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान राहुल गांधी मेरे नजदीक आ गए. इससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी. वो मुझ पर चिल्लाए. ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी. मगर, मैं उनके व्यवहार से बहुत निराश हो गई. किसी महिला खासकर नागालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मुझे सभापति का संरक्षण चाहिए.
राहुल ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई
बीजेपी सांसद कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. मैं आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. तभी राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए. अचानक वो चिल्लाने लगे. आज जो कुछ भी हुआ वो बहुत दुखद है. राहुल ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है. मैं सदन में सुरक्षा की मांग करती हूं.