जालंधर: महानगर में बदमाशों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी करने की एक वारदात सामने आई है। घटना शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन की है, जहां Neo Fitness Gym के बाहर एक मशहूर मोबाइल कारोबारी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना 19 तारीख की बताई जा रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने केस आज दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस को पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार वह रोजाना की तरह Neo Fitness Gym से कसरत करके बाहर निकला था। इस दौरान जैसे ही वह अपनी थार गाड़ी पीबी 08 एफसी 0054 में बैठने लगा तो 10 से 15 युवकों ने उसके पास आकर उसे जान से मारने की नीयत से उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में उसे गंभीर रूप से घायल करके युवक उसकी 2 तोले की चांदी की चैन लेकर फरार हो गए। घटना में पीड़ित की एप्पल की घड़ी टूट गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई जिसमें देखा जा सकता है कि पीड़ित को दर्जन भर युवकों ने घेरकर उस पर हमला किया।